GROUP D CCAAS |
*हमारे सभी रेल अप्रेंटिस साथियों के 20 प्रतिशत पद आरक्षित होना चाहिए यानी कि किसी भी रेल अप्रेंटिस छात्र का उसके द्वारा चुना गया भर्ती बोर्ड में अगर चयन कम अंको के कारण नहीं हो पाया है तो उसे अन्य जोन रिक्त सीट में रेल अप्रेंटिस की योग्यता की सुची के अनुशार स्थानान्तरित किया जाए जिसे रेल अप्रेंटिस का 20% का आरक्षण पूरा हो और उसके द्वारा रेल अप्रेंटिस को 20 प्रतिशत का आरक्षण का पूर्ण अधिकार प्राप्त हो*. उदाहरण - *अगर कोई रेल अप्रेंटिस छात्र पटना जोन में आवेदन करता है और वहा 45 अंक प्राप्त करता है और रेलवे का लेवल 1 का कट ऑफ 51 अंक पर जाता है तो विद्यार्थी को पटना जोन से स्थानान्तरित करके अन्य जोन की सीसीएए वाली पोस्ट मिलाना चाहिए अगर वहां, सीसीएए पोस्ट रिक्त रह जाती है तो यह स्थानान्तरण मेरिट के हिसाब से होना चाहिए इस प्रकार से सीसीएए की पोस्ट का 20% का लाभ हमें पूर्ण रूप से प्राप्त होगा*। (1) *इस संदेश को आप सभी लोग अपने सीसीएए वाले ग्रुप में जल्दी से जल्दी शेयर करें क्योंकि इस महीने ग्रुप डी का नोटिफिकेशन आने वाला है उसे se पहले हमें यह संशोधन करना बहुत जरूरी है* । (2)जो अप्रेंटिस साथी दिल्ली में रहते हैं यह आवेदन शिव गोपाल मिश्रा जी से मिलकर उनको दे सकते हैं। 🙏🙏 *सभी भाइयों से निवेदन है कि यह ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे रेलवे अप्रेंटिस वालों की सीट 100% भरी जा सके*.
Do leave your comments.