रेल अपरेंटिस की नौकरी के लिए :-
मेरा नाम संजय गाबा है ,मैं कांग्रेस पार्टी के सेल कामगार कर्मचारी कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हूँ ।कांग्रेस मुख्यालय अकबर रोड न्यू दिल्ली में मैं बैठता हूँ ।श्री राहुल गांधी जी के दिए मार्ग और आदर्शों पर चलता हूँ । साथियों पूरे भारत के आप सब एक लाख से ऊपर रेल एप्रेंटिस का संघर्ष मैं लगातार देख रहा हूँ । आपके काफ़ी साथी पंजाब , उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना से आकर मुझसे कई बार AICC में आकर मिले ।आप सब के पिछले दस साल के संघर्ष और तकलीफ़ों के बारे के कई बार चर्चा हुई । साथियों मोदी सरकार को आपके घरों की कोई चिंता नहीं है , वो आप सबको भी पाँच किलो अनाज की लाइन में देखना चाहते है ।परंतु आप सब स्वाभिमानी साथियों ने अपना हक अपनी नौकरी मांगने का रास्ता चुना । साथियों इस लड़ाई को अब आपके साथ मैं लड़ूँगा । साथियों आप सब के सामने किसान आंदोलन एक मील का पत्थर साबित हुआ है ।साथियों मैं आपसे कुछ प्रश्न पूछूँगा जो डिसाइड करेगा की हमे आगे कैसे बढ़ना है ।
रेल अपरेंटिस क्रांति के जुझारू साथियों
आपकी नौकरी की मोदी सरकार से लड़ाई में आपके कंधे से कंधा मिला का मैं चलने की तैयारी कर चुका हूँ ।
काफ़ी साथियों ने हमारा दिया हुआ गूगल फ़ार्म भरा है , जिनमे से आप एक है ।
आपको ये मेसेज इसलिए किया है की आपको मालूम रहना चाहिए की आपकी जंग में आपका एक भाई दिल्ली के कुछ तैयारी कर रहा है ।
आपकी एकता देखने के लिए आपको नीचे दिया मेरा फेसबुक लिंक दे रहा हूँ जिसमे मैंने रेल अपरेंटिस पर अपनी बात रखी थी , आप उसे अपनी अपनी फेसबुक आईडी से शेयर करके मुझे अपनी एकता का परिचय दीजिए ।
आपको एक व्हाट्सएप नंबर 9050573570 दे रहा हूँ, इसको आप अपने सारे ग्रुप्स में ऐड कीजिए ताकि मैं आपकी सारी जानकारी लेता रहूँ । इसे अपने मोबाइल में भी ऐड कीजिए ताकि मैं यहाँ से भी आपके ग्रुप्स बना सकू । कृपया इस पर कॉल मत कीजिएगा।
लड़ना है - रेल एप्रेंटिस की नौकरी लेने तक
आपका भाई
संजय गाबा
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामगार कर्मचारी कांग्रेस ( AICC)
Form Link - Click Here
6202491703
ReplyDeleteDo leave your comments.